फीस माफी को लेकर छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 14 जून। एसएमजेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने 6 महीने की फीस माफी करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के शहर महासचिव याज्ञिक वर्मा के नेतृत्व में कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान याज्ञिक वर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले लगभग 2 सालो से लोगो के काम धंधे ठप पड़े हुए है। आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र छात्राओं के परिजन फीस जमा कराने में असमर्थ है। लेकिन कॉलेज प्रबंधन जबरन फीस वसूलने का प्रयास कर रहा है। 20 जून तक फीस जमा करने का नोटिस बोर्ड पर लगा दिया है। कॉलेज प्रबंधन के इस तुगलकी फरमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। आर्थिक तंगी का सामना कर रहे अभिभावकों की समस्या को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन को छात्र हित मे 6 महीने की फीस माफ करनी चाहिए। छात्र प्रमोद ने बताया कि उनके साथ के कई छात्रों के परिजन बैटरी रिक्शा, ऑटो या फिर कही छोटी मोटी नौकरी करके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। कोरोना के कारण काम धंधे बंद होने से अभिभावक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। इसलिए कॉलेज प्रबंधन फीस आधी करे या फिर 6 महीने की फीस माफ की जाए। जिससे छात्रों को राहत मिल सके। प्रदर्शन करने वाले छात्रों में सुमित त्यागी, प्रतीक, हिमांशी वर्मा, शानू शर्मा, शालिनी सिंह, हर्षित गुप्ता, योगेश चैधरी, नियति, रिया भाटिया, ओम गुप्ता और हिमांशु धीमान समेत कई छात्र-छात्राएं शमिल रहे।