उत्तराखंडः कोरोना के 106 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, 32 नए पॉजिटिव केस भी मिले

देहरादून, । उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 106 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।


राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा आज शाम 7.00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित 32 नए मरीज मिले हैं। इनमें चमोली जिले के दो मरीज, चम्पावत का एक, देहरादून के 10, नैनीताल के 14, टिहरी के चार और रुद्रप्रयाग का एक मरीज है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री संत कबीर नगर, उन्नाव (उप्र), दिल्ली और मुंबई की बताई गई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2823 हो गई है। इस दौरान 106 मरीज स्वस्थ होने के बाद विभिन्न जिलों में डिस्चार्ज किए गए हैं।

आज अल्मोड़ा जिले में दो मरीज डिस्चार्ज किए गए जबकि चमोली में पांच, देहरादून में चार, हरिद्वार में चार, नैनीताल में 34, पौड़ी में 14, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 32 और ऊधम सिंह नगर में चार मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।


इस तरह राज्य में अब तक कुल 2018 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 18 मरीज कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं और कोरोना संक्रमित 38 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इनकी मौत कोरोना की बजाय उन असाध्य बीमारियों की वजह से हुई, जिनसे यह पहले से पीड़ित थे। इस तरह राज्य में कुल 749 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 25, बागेश्वर में 25, चमोली 16, चंपावत 6, देहरादून 153, हरिद्वार 123, नैनीताल 127, पौड़ी गढ़वाल 60, पिथौरागढ़ 15, रुद्रप्रयाग 19, टिहरी गढ़वाल 60, उधम सिंह नगर 93 और उत्तरकाशी में कुल 27 मरीज उपचाराधीन हैं।


राज्य में आज कुल 974 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 959 सैंपल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अभी तक कुल 55,892 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 3783 सैंपल अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट औसतन 32.77 दिन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 71.48% है और अब तक जांचे गए सैंपल के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की औसत दर 4.81% है। राज्य में कुल 112 इलाके जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) के रूप में चिह्नित किए गए हैं। इनमें देहरादून जिले में 29, ऊधम सिंह नगर में 3, टिहरी में 10, हरिद्वार में 69 और उत्तरकाशी में एक जोखिम क्षेत्र हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com