दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने बीते 9 सालों में राजधानी में कुल 31 फ्लाईओवरों का निर्माण कराया है और नागरिकों को हरसंभव सुविधाएं देने का प्रयास किया है।
मोती नगर में थ्री-लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इससे यात्रियों को सफर में लगने वाले समय में कमी आएगी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसने की समस्या नहीं आएगी। हमने सत्ता में आने के बाद करीब 31 फ्लाईओवरों का निर्माण कराया।
पिछले 75 साल में यहां की सरकार ने वह काम नहीं किया है, जो हमने बीते 9 सालों में कर दिखाया। इसके लिए बस काम करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को फ्री बिजली और अच्छी शिक्षा जैसी सभी संभावित लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि हमारे सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हैं। क्योंकि यहां पर अमीर और गरीब में कोई भेद नहीं होता। हमने सरकारी अस्पतालों को बेहतर किया, मोहल्ला क्लिनिक्स खोले और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की।
वहीं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बताया हर दिन 1.25 लाख से अधिक वाहन इस फ़्लाइओवर से आवाजाही करेंगे। जाम कम होने से सालाना 50,000 टन प्रदूषण घटेगा और 6 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल की बचत होगी।
उन्होंलने कहा गर्व है कि ये केजरीवाल सरकार द्वारा पिछले 9 सालों में बनाया गया 31वो फ्लाईओवर है। मंत्री आतिशी ने कहा आज मोती नगर फ़्लाइओवर प्रमाण है कि केजरीवाल जी को और दिल्ली के विकास को रोकने की हर साज़िश फेल हो चुकी है।
दिल्ली उनके नेतृत्व में दिन दुगनी रात चौगुणी तरक़्क़ी कर रही है और एक वर्ल्ड क्लास शहर बनने की राह पर है। सारे षड्यंत्रकारी जान ले, चाहे जो कर लो, अरविंद केजरीवाल जी को रोकना असंभव है। दिल्ली की तरक्की को रोकना असंभव है।