MP Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने लाठी-डंडों से फोड़ा सिर… पक्ष-विपक्ष ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
एक ओर 17 नवंबर शुक्रवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, वहीं दूसरी ओर पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं. ताजा मामला बुधवार शाम को भोपाल से सामने आया, जहां कांग्रेस नेता अनस पठान पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया. फिलहाल मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं.
दरअसल राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियारों से लैस बदमाशों ने कांग्रेस नेता अनस पठान पर हमला किया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. मामले के बाद कांग्रेस कार्यालय में अफरा तफरी मच गई.
अनस पठान को सिर में आई गंभीर चोट: सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम करीब 4 बजे अज्ञात बदमाशों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एंट्री ली, इसके बाद उन्होंने बिना किसी से कुछ कहे पीसी शर्मा के कट्टर समर्थक और कांग्रेस नेता अनस पठान पर लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद अनस के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उन्हें आनन-फानन में कांग्रेस कार्यालय के पास स्थित रेड क्रॉस अस्पताल मैं भर्ती कराया गया. बाद में हालात बिगड़ते देख कांग्रेस नेता को बंसल हॉस्पिटल रेफर किया गया.
कांग्रेस नेता पर हमले को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने: अब हमले के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया है, पार्टी के राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा ने इसे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हमला किया जाना बताया है. उन्होंने कहा कि “हमला होना पहले से सुनियोजित था और यह भाजपाइयों की सोची समझी साजिश थी.” वहीं भाजपा का कहना है कि कांग्रेसियों की आपसी झड़प में यह हादसा हुआ.
इक
कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले नरेंद्र सलूजा ने कहा कि “मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा की पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेसी आपस में भिड़े , एक का सर फाडा… घायल कांग्रेस नेता खुद हमला करने वालों में कांग्रेस के भोपाल के पूर्व शहर अध्यक्ष व उनके समर्थकों का नाम ले रहा है और पवन खेड़ा सहित कांग्रेस इस घटना के लिये भाजपा का झूठा नाम ले रहे है…? इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है…”
5 हथियारमंद लोगों ने किया हमला: हालांकि अभी तक हमला करने वाले बदमाशों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि “हमलावर पांच लोग थे जो हथियारों से लैस थे, उन्हीं ने अनस पठान पर हमला किया.”