वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमी-फाइनल आज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका होंगी आमने-सामने
वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमी-फाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले यें दोनों टीमें लीग स्टेज में एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 134 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पिछले मैच का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में इन दोनों टीमों का 2 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी है। लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
दोनों ही टीमें इस विश्व कप में शानदार लय में है। फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित-XI
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका की संभावित-XI
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी