शादी में दूल्हा-दुल्हन को नहीं मिला खाना, ठेले पर खानी पड़ी चाट पकौड़ी
कासगंजः कासगंज (Kasganj) में ठेले पर दूल्हा-दुल्हन की चाट पकौड़ी खाते एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जब इसकी हकीकत पता की तो जानकारी मिली कि प्रशासन की तरफ से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा- दुल्हन को खाना तक नसीब नहीं हुआ. इसके चलते उन्हें ठेले पर चाट पकौड़ी खाकर पेट पूजा करनी पड़ी.
कासगंज जिले में दूल्हा-दुल्हन का ठेले पर चाट पकौड़ी खाते हुए फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, शुक्रवार को कासगंज जिले की पटियाली खंड विकास कार्यालय के द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. इस विवाह समारोह में 75 जोड़ों को परिणय सूत्र के बंधन में बांधा गया था.
इस दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई. विवाह समारोह में विवाह के लिए आए जोड़े और उनके परिजनों को शाम तक भोजन के दर्शन नहीं हुए. विवाह बंधन में बंधने को आए जोड़े ठेले पर चाट पकौड़ी खाते नजर आए. इस दृश्य को पास खड़े किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. यही फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी मिली की जिस ठेकेदार को सामूहिक विवाह समारोह में मेहमानों के लिए भोजन का ठेका दिया गया था उसने देर दोपहर तक भोजन तैयार नहीं किया. इस वजह से विवाह में आए लोगों और नवदंपत्तियों को भोजन नहीं मिल सका. इसकी शिकायत मेहमानों ने जब अधिकारियों से की तो हड़कंप मच गया आनन फानन में अधिकारियों ने ठेकेदार को तलब किया तब कहीं जाकर शाम को नव विवाहित जोड़ों और मेहमानों को भोजन नसीब हुआ.
खंड विकास अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते भोजन मेहमानों को समय से नहीं मिल सका. इस पूरे मामले पर एडीओ को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है.