एल्गर के शतक से अफ्रीका की स्तिथि मजबूत, भारत की मुश्किलें बढ़ी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। दक्षिण अफ्रीका भारत के पहली पारी के स्कोर से आगे निकल चुकी है और अब भी उसके हाथ में 5 विकेट बाकी हैं।
भारत ने अपनी पहली पारी में केएल राहुल के शतक की बदौलत 245 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 256 रन है। दक्षिण अफ्रीका भारत के स्कोर से 11 रन आगे है।
भारत के लिए केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छु पाया। केएल राहुल ने 101 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। डीन एल्गर 140 रन बनाकर नाबाद हैं। अफ्रीकी टीम एल्गर से दोहरे शतक की उम्मीद लगा रही होगी।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे डेविड बेडिंगहम ने भी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और एल्गर के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रन की शतकीय साझेदारी की।
दिन का खेल खत्म होने तक मार्को यानसन 3 रन बनाकर एल्गर का साथ निभा रहे थे। एल्गर मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।
सेंचुरियन की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज इस पिच पर भी लाचार नजर आए। दिन का खेल खत्म होने तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज 2-2 विकेट ले चुके हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला है।
शार्दुल ठाकुर और अपना डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने दिशाहीन गेंदबाजी की, जिसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। दोनों गेंदबाज प्रभावहीन नजर आए और दोनों ने बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने के मौके दिए।
अब देखना यही होगा कि आज भारतीय गेंदबाज किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी।