छोटे भाई ने खेत में की खुदकुशी, सदमे में बड़े भाई ने रेलवे स्टेशन पर जान दी, मंझले ने भी आत्महत्या की कोशिश की
संभल : जिले के धनारी थाना इलाके में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन सगे भाइयों ने अलग-अलग जगह पर खुदकुशी का प्रयास किया. इसमें दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पहले सबसे छोटे बेटे ने जान दी, फिर मंझले ने उठाया आत्मघाती कदम
औरंगाबाद गांव निवासी विजय सिंह के तीन बेटे मुनीश, बृजेश और पान सिंह हैं. तीनों की शादी हो चुकी है, लेकिन कोई संतान नहीं है. पूरा परिवार खेती और मजदूरी करता है. जबकि सबसे बड़ा मुनीश पंजाब में नौकरी करता था. बताते हैं कि गुरुवार को विजय सिंह के सबसे छोटे बेटे 19 वर्षीय पान सिंह ने घर में दिल्ली जाने की बात कही. पिता नहीं चाहते थे कि पान सिंह दिल्ली जाए. इसी बात पर वह नाराज हो गया. कुछ देर बाद ही पान सिंह ने खेत पर जाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे. पान सिंह के शव को उतारकर घर लाए. घर में कोहराम मच गया. परिजन अभी छोटे बेटे की मौत का मातम मना ही रहे थे कि बृजेश ने भी घर में खुदकुशी का प्रयास किया. उसकी चीख सुनकर परिवार के लोग उसके कमरे की ओर दौड़े. बृजेश को गंभीर हालत में संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पंजाब से घर के लिए चला बड़ा भाई, गांव के करीब उसने भी खुदकुशी की
उधर पंजाब में नौकरी कर रहे मुनीश को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह घर के लिए लौटने लगा. यहां शुक्रवार रात करीब 3 बजे के करीब गांव के पास के रेलवे स्टेशन पर उसने भी आत्महत्या कर ली. परिवार के लोग पहले ही गमजदा थे, इसकी जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सभी रोते-बिलखते स्टेशन की ओर दौड़े. मुनीश का शव घर लाया गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी गांव पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
आत्महत्या से पहले मुनीश ने हाथ पर लिखा सुसाइड नोट
मुनीश के खुदकुशी करने से पहले अपने बाएं हाथ पर सुसाइड नोट भी लिखा. लिखा -‘हम दोनों भाइयों की आत्मा की शांति को हमारे घर की लाज रखना. सब लोगों को राम राम’. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. जो भी इस घटना को सुन रहा है, हैरत में पड़ जा रहा है. एक ही घर के तीन बेटों की ओर से उठाए गए इस आत्मघाती कदम के बाद परिवार के लोग बदहवाश हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पारिवारिक विवाद में गुरुवार को पान सिंह ने खेत पर जाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर उसके दूसरे भाई बृजेश ने भी दुखी होकर सुसाइड का प्रयास किया, जिसका उपचार चल रहा है. पंजाब में नौकरी कर रहे इनके बड़े भाई मुनीश ने भी गांव आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. प्रथम दृष्टया गृह क्लेश की बात सामने आ रही है.