IPL 2024: आज सुपर संडे को भी खेले जाएंगें 2 मुकाबले, दिन के पहले मुकाबले में होगी राजस्थान और लखनऊ की टक्कर
IPL 2024: आज सुपर संडे के दिन भी आईपीएल 2024 में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 में आज के दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी।
यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर होने वाले केएल राहुल की बतौर कप्तान लखनऊ की टीम में वापसी हुई है।
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की टीम की कमान संजय सैमसन के हाथों में हैं। दोनों ही टीमें काफी शानदार हैं। दोनों ही टीमें आज का मैच जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी और इस सीजन की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी।
आईपीएल 2024 का चौथा मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 3:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई