पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की हरियाणा यूनिट ने चुनाव आयोग को कार्यक्रमों की इजाजत के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसके जवाब में उन्हें गालियां लिखा पत्र प्राप्त हुआ था।
इसके बाद चुनाव आयोग ने 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था। अब इस मामले पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेस वार्ता करके चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों का निलंबित किया गया, वो अनुबंधित कर्मचारी थे। अधिकारियों को निलंबित करके चुनाव आयोग ने सिर्फ खानापूर्ति की।
जब मामला सुर्खियों में आया तब FIR दर्ज करवाई गई। हालांकि उन FIR में भी ग़ैर ज़मानती धाराओं का ज़िक्र तक नहीं हुआ।
अनुराग ने आगे कहा कि चुनाव आयोग द्वारा की गई FIR में IPC की 166, 167 और 120 B धारा का ज़िक्र नहीं किया गया है, जबकि इस प्रकार के प्रकरण में गैर जमानती धाराओं के तहत FIR होनी चाहिए।
अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति मांगने पर भद्दी गालियां मिलना देश के इतिहास में ऐसा पहला मामला है।