‘मैं गुंडों का सरदार और बीजेपी कैंडिडेट मेरा चेला’, बीजेपी के आरोपों पर शिवपाल का पलटवार, कहा- 2027 में अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री
संभल: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुंडों का सरदार बताने वाले बदायूं से बीजेपी प्रत्याशी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर वह गुंडों के सरदार हैं तो भाजपा प्रत्याशी मेरे चेले हैं. बदायूं सीट पर सस्पेंस को लेकर कहा कि, यहां आदित्य या धर्मेंद्र कोई भी लड़े मगर बदायूं में सपा चुनाव लड़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार झूठे मुकदमों में जनप्रतिनिधियों को जेल भेज रही है. जबकि सपा सरकार में किसी पर भी झूठा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.
संभल जनपद के रजपुरा में मंगलवार को सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह को अपना चेला बताया. शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि 2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की 60 सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन भाजपा को हराने के लिए पूरे जी जान से जुटा हुआ है. वहीं शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा झूठी और बेईमान सरकार है.
शिवपाल सिंह यादव ने मंच से कहा कि, भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधियों को झूठे मुकदमों में जेल भेजा जा रहा है. जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लोकतंत्र था. लेकिन भाजपा सरकार लोकतंत्र को मानती ही नहीं है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को बदायूं लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने अपने बेटे आदित्य यादव को बदायूं से लड़ाने का ऐलान किया है. लेकिन अभी तक आदित्य को लेकर सपा की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.