आज सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की सम्भावित-11
आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में आज सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे 1 मुकाबले में जीत मिली है और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में अब तक 5 मुकाबले खेली है। जिसमें उसे 3 मैच में जीत मिली है और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत मिली थी।
सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम आज अपने जीत के मूमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। ऐसे में फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
आईपीएल 2024 का 30वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित-XI
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैम ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित-XI
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन