लोकसभा चुनाव: बरेली में छत्रपाल सिंह गंगवार और बदायूं में आदित्य यादव ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
बरेली : बरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार के साथ-साथ तमाम भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस बार 80 में से 80 सीटें आ रही हैं.
बता दें, बरेली में तीसरे चरण में मतदान होने हैं. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत बरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे छत्रपाल सिंह गंगवार के साथ कैबनिट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वन एवं प्रधानमंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार के साथ साथ तमाम बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बरेली लोकसभा के बीजेपी के उम्मीदवार ने कहा कि इस बार बरेली सहित देश मे 400 से पार सीटों के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.
बदायूं सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने दाखिल किया नॉमिनेशन, धर्मेंद्र यादव रहे मौजूद
बदायूं से समाजवादी प्रत्याशी आदित्य यादव ने अपना नामांकन जिलाधिकारी कार्यालय स्थित नामांकन कक्ष में दाखिल किया. इस मौके पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव, सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के साथ नामांकन कक्ष में मौजूद रहे, नामांकन के उपरांत आदित्य यादव ने कहा कि बदायूं में जीतने के बाद विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी. इस दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव में साजिशन हराया गया. इस बार ऐसा नहीं होगा और बदायूं से आदित्य यादव की जीत सुनिश्चित है.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य यादव ने नामांकन करने के बाद मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार विभाजन की बात करती है. बंटवारे की बात करती है. उससे हमें लड़ना है. बीजेपी कैसे लोगों को ठगने का काम कर रही है उन्हीं मुद्दों पर हम चुनाव लड़ेंगे. साथ ही विकास हमारी प्राथमिकता होगी. बदायूं में बेरोजगारी, गन्ना किसान आलू किसान की समस्याएं समेत तमाम मुद्दे हैं, जिनसे हमें लड़ना है.
बीजेपी का घोषणा पत्र यकीन करने लायक नहीं
आदित्य यादव के साथ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव नामांकन कक्ष में लगातार मौजूद रहे. नामांकन के बाद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा टिकट कटा नहीं, बदायूं की जनता के बीच से मुझे आजमगढ़ की जनता के बीच भेजा गया है. आजमगढ़ में भी समाजवादियों का वही इतिहास रहा है जो बदायूं में रहा. मुझे खुशी इस बात की है कि नेताजी का दिल जिन जगहों पर रहा, उन जगहों से मुझे भी चुनाव लड़ने का मौका मिला. बीजेपी के घोषणा पत्र पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मोदी जी कितनी ही अच्छी बातें कर लें, जनता अब उनकी बात मानने को तैयार नहीं है. बीजेपी के घोषणा पत्र पर अब किसी को यकीन नहीं है. संघमित्रा के साथ देने के मुद्दे पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनकी चाचा से कुछ बात हुई होगी. मुझे नहीं पता वह जिसका साथ देना चाहें, उसका साथ दें.