उमेशपाल हत्याक़ांड: अतीक के बेटों के खिलाफ जल्द दाखिल होगी चार्जशीट, जेल में लिया जा चुका है बयान
प्रयागराज। उमेशपाल हत्याक़ांड मामले में पुलिस ने नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली का बयान दर्ज किया जा चुका है। वहीं उमर का बयान दर्ज करना बाकी है। जल्द ही अब पुलिस चार्ज शीट दाखिल करेगी। पुलिस की विवेचना में दोनों भाइयों का नाम साजिश के मामले में सामने आया है।
24 फ़रवरी को धूमनगंज इलाके में रहने वाले अधिवक्ता
उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर की हत्या करने के मामले में पुलिस अली का एक और बयान दर्ज करेगी। इसके लिए पुलिस नैनी जेल जाएगी। फिलहाल पहले भी पुलिस ने दोनों भाई अली और उमर का बयान दर्ज कर चुकी है। इससे पहले तीन चार्ज शीट दाखिल हुई है। चौथी बाकी है। वहीं कुछ दिन पहले ही पुलिस ने नैनी जेल में अली का बयान दर्ज किया था। अब जल्द ही उमर का भी बयान दर्ज किया जायेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब पुलिस तेजी से विवेचना करेगी और अगली कार्रवाई करेगी।
अली के बयान से खुले थे कई राज
उमेशपाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने जेल में बंद अली से पूछताछ की थी। जिसमे पुलिस को हत्या से जुड़े साजिश के कई अहम राज मिले हैं। पुलिस ने बयान को दर्ज कर केस डायरी तैयार कर लिया है। कहा जा रहा है कि अब विवेचना आखिरी मोड़ पर है। अब प्रयागराज पुलिस लखनऊ जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर से पूछताछ करेगी। इस हत्याक़ांड में उमर को भी आरोपी बनाया गया है।
कब- कब दाखिल हुई चार्जशीट
इस हत्याक़ांड के मामले में पहली चार्जशीट मई 2023 में सदाकत खान के खिलाफ दर्ज की गई थी। इसके बाद पहली पूरक चार्जशीट खान शौलत हनीफ, इकलाख अहमद सहित आठ लोगों के खिलाफ 17 जून 2023 को दाखिल की गयी। फिर अक्तूबर 2023 में अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में लगाई गयी है।