उत्तर प्रदेशलखनऊ
BSP ने जारी की दो प्रत्याशियों की लिस्ट, देवरिया से संदेश यादव को बनाया प्रत्याशी
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने दो लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। गुरुवार को पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार देवरिया सीट से संदेश यादव को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कुशीनगर लोकसभा सीट से शुभ नारायण चौहान पार्टी के प्रत्याशी बनाये गए हैं।
गौरतलब है कि अभी तक लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा आयोजित कर रही हैं।