अमित शाह ने बताया अखिलेश-डिंपल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं गए, बोले- उनके लिए वोट बैंक जरूरी
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में गृहमंत्री अमित शाह ने इलाहाबाद लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान गृहमंत्री ने इंडी गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल हर नेता अपने घर परिवार के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री या मंत्री बनाने के लिए एक हुए हैं. उनका मकसद देशहित नहीं बल्कि सिर्फ अपने परिवार का कल्याण है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब से नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, तब से देश मजबूत हुआ है और आतंकवाद की घटनाओं को काबू करने के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाने के साथ ही विपक्ष पर तंज भी कसा. गृह मंत्री ने अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव पर भी निशाना साधा.
अमित शाह ने प्रयागराज के मेजा इलाके में आयोजित जनसभा में कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाए जाने पर अखिलेश यादव और डिंपल भाभी के साथ ही दूसरे विपक्षी दलों के नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. क्योंकि उन्हें घुसपैठिया वोटों के खिसकने का डर था.
उन्होंने कहा कि विपक्ष को देश की जनता से ज्यादा घुसपैठिया वोट बैंक की ज्यादा चिंता है. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि अगर तीसरी बार पीएम मोदी की सरकार बनती है तो पीओके में भी तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में भाषण की शुरुआत देवस्थलों के साथ ही साहित्यकारों और चंद्रशेखर आजाद और शहीद लाल पद्मधर को नमन करके की. उन्होंने कहा कि चार चरण का चुनाव हो चुका है और चार चरण में इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है.
इन चार चरणों में ही एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल कर चुका है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि 80 की उम्र पार कर गये हैं लेकिन इस देश को नहीं समझ पाए हैं. उन्हें नहीं पता है कि देश का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान भी दे सकता है.
इसके साथ ही उन्होंने जनसभा स्थल पर मौजूद लोगों से पूछा कि पाक अधिकृत कश्मीर ले लेना चाहिए या नहीं. जिस पर जनता ने हाथ उठाकर पीओके में तिरंगा लहराने की मांग की. जिसके बाद अमित शाह ने कहाकि फारूक अब्दुल्ला और मणि शंकर अय्यर कहते हैं पाकिस्तान के पास परमाणु बम है.
कश्मीर छोड़ दो लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा जिसे हम लेकर रहेंगे. कांग्रेस ने 70 साल तक जम्मू कश्मीर में धारा 370 को बचा कर रखा था. आपने मोदी जी को जिता कर संसद में भेजा तो उन्होंने धारा 370 खत्म कर दिया.
लोग कहते थे धारा 370 खत्म होगा तो कश्मीर घाटी में खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन राहुल बाबा अब किसी की हिम्मत नहीं है कि एक बूंद भी खून बहा दे. कांग्रेस के मनमोहन सिंह की 10 साल की सरकार में बम धमाके होते थे लेकिन मोदी सरकार में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तो मोदी सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया कर दिया.