आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव विषम परिस्थितियों में हुआ।
एक तरफ पीएम मोदी, उनका मीडिया तंत्र और पूरी पार्टी ने ‘400 पार’ का नारा दिया और दूसरी तरफ मैंने एक ही नारा दिया ‘जनता कह रही है -तड़ीपार तड़ीपार’।
BJP को केवल 240 सीटें मिलीं। 2019 के नतीजों की तुलना में उन्हें 63 सीटें कम मिलीं। जनता का जनादेश महंगाई-बेरोज़गारी, अग्निवीर स्कीम के ख़िलाफ़ आया है, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए आया है।