यूपी में आया मानसून झूम के: देर रात प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश, तपती-चुभती गर्मी हुई विदा, आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना
लखनऊ/प्रयागराज: यूपी में आखिर मानसून आ ही गई. देर रात प्रयागराज समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश के चलते गर्मी से जूझ रहे लोगों को खासी राहत मिली. इसी के साथ भीषण गर्मी की तपिश से जूझ रहे जिलों को आखिर राहत मिल गई.
मौसम विज्ञानियों ने यूपी में मानसून की 20 जून तक एंट्री की संभावना जताई थी. ऐसा हुआ भी, बुधवार देर रात से कई जिलों में बारिश शुरू हो गई. मेरठ, बरेली गोंडा बहराइच, अंबेडकरनगर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश हुई. बारिश से इससे मौसम बेहद सुहावना हो गया. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले दो से चार दिनों में पूरे यूपी में जोरदार बारिश शुरू हो जाएगी. इस बार बीते वर्ष की तुलना में 15 फीसदी से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है.
भीषण लू और गर्मी से बेहाल यूपी को राहत
बता दें कि यूपी के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के कारण भीषण लू के चलते लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है. प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों में लोग लू लगने के कारण मौत का शिकार बन रहे हैं. बारिश आने से यूपी को गर्मी से निजात मिल जाएगी. इसके साथ ही लू से मौतों का सिलसिला भी रुक जाएगा.
इस बार खेती-किसानी के लिए अच्छा है मानसून
मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार बीते वर्षा की तुलना में इस बार 15 फीसदी से अधिक पानी बरसने की संभावना है. इसे खेती-किसानी के लिए बेहद अच्छा माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बारिश खासकर धान की फसल के लिए बेहद अच्छी रहेगी.
प्रयागराज में देर रात बारिश
संगम नगरी प्रयागराज मैं बुधवार की देर रात से गरज चमक के साथ बरसात शुरू हुई. देर रात से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला गुरुवार की सुबह तक भी जारी रहा.इस बरसात से संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.अभी तक संगम नगरी में गर्मी में गर्मी का कहर जारी था.भीषण गर्मी के कारण शहर की सड़कें भट्टी की तरह तप रही थी.जिस वजह से सड़कों पर चलने के दौरान भी तमाम लोग लू की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. बता दें कि प्रयागराज में पारा 49 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. बारिश से अब लोगों को काफी राहत मिली है.