बारिश में राम मंदिर में नहीं टपक रहा पानी, ट्रस्ट ने बताई यह वजह
अयोध्या : राम मंदिर में छत से पानी टपकने को लेकर मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बड़ी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या में हूं. मैंने मंदिर में बारिश का पानी टपकते देखा है. मंदिर में दूसरी मंजिल पूरी तरह से खुली हुई है और पहली मंजिल का निर्माण कार्य अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. मंदिर के पहली मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए मंदिर के गर्भगृह में नाली बंद कर दी गई है. मंदिर के गर्भगृह से पानी मैन्युअल रूप से निकाला जा रहा है. पानी का इस तरह इकट्ठा होना या नीचे आने का मंदिर के डिजाइन से कोई लेना-देना नहीं है. खुले फर्श से बारिश का पानी नीचे गिर ही सकता है.
वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने भी इस मामले को स्वीकार करते हुए कहा कि प्रथम मंजिल पर फर्श बनाने का कार्य शुरू हो गया है और पत्थरों का कार्य अधिक से अधिक पूरा हो चुका है. बरसात से सुरक्षित रखने के लिए पानी का रिसाव न हो इसके लिए वाटर प्रूफिंग का कार्य सभी स्थानों पर चल रहा है और बरसात आने से पूर्व इस कार्य को पूरा कर लिया जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी प्रकार की समस्या ना खड़ी हो.
उन्होंने कहा कि यह प्री मानसून की बारिश थी. प्रथम तल पर वाटर प्रूफिंग का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही वायरिंग का कार्य भी किया जा रहा है. पाइपलाइन लगी रहती है. मैकेनिक कुछ कार्य को आधा छोड़कर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी मंजिल की छत भी डाली जा रही है, जहां पर वाटर प्रूफिंग के बाद कुछ भी नहीं रहेगा. बिजली की वायरिंग के लिए पाइप लगते हैं उसे भी शील्ड किया जा रहा है और इस प्रकार से आगे किसी भी प्रकार से पानी आने की संभावना नहीं रहेगी. धीरे-धीरे मंदिर के कार्य की जो स्थितियां हैं वह बदल रही हैं. बीती रात पानी बरसा है, इसलिए थोड़ा पानी आ गया है. इसके लिए पूर्व तैयारी नहीं थी लेकिन, दूसरे दिन ही इसे व्यवस्थित कर लिया गया है.