लखनऊ में भोजपुरी महोत्सव का आगाज, कलाकारों ने कजरी गीत से बांधा समां
लखनऊ: भोजपुरी समाज हमेशा से अपने बोली भाषा और तहजीब के लिए पहचानी जाती है. आज इस भाषा को हर कोई जानता है, पहचानता है. साथ ही भोजपुरी समाज अपनी संस्कृति और लोक गायन के लिए काफी प्रसिद्ध है. देश-विदेश तक आज भोजपुरी भाषा की पहुंच है. भोजपुरी महोत्सव का उद्देश्य है, कि हर कोई अपनी बोली भाषा, लोक कला, लोक साहित्य क्षेत्र की विरासत को संरक्षित रखें. यह बातें अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय ने ख़्वाजा एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहीं.
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से शनिवार को भोजपुरी महोत्सव आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम विश्ववेशरैया प्रेक्षागृह लोकनिर्माण विभाग हजरतगंज लखनऊ में भोजपुरी भाषा संस्कृति, लोक कला, लोक साहित्य एवं क्षेत्र की विरासत को संरक्षण, संवर्द्धन एवं उत्थान और भोजपुरी विरासत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भोजपुरी महोत्व का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर मानवेन्द्र सिंह, सभापति, विधान परिषद उप्र के द्वारा किया गया. लोक कलाकारों ने बातचीत के दौरान कहा, कि भोजपुरी महोत्सव में हर साल हम अपने लोक गीत को प्रस्तुत करने के लिए आते हैं. यह एक ऐसा महोत्सव है, जिसमें कलाकारों को एक मंच दिया है. जहां पर हम अपना हुनर दिखाते हैं. हर कोई भोजपुरी भाषा से जुड़ा हुआ है. इस लोकगीत को हर कोई पसंद करता है. इस महोत्सव के दौरान कलाकारों ने अपना प्रोग्राम प्रस्तुत किया.
इन्हें किया जाएगा सम्मानित: मुकेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य, आन्नद द्विवेदी, नगर अध्यक्ष, भाजपा लखनऊ अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान भी किया गया. जिसमे राजेन्द्र प्रसाद (आईएएस) जीएम (वित्त एवं फाइनेंस), प्रोफेसर डॉ. आरके धीमान (निदेशक) एसजीपीजीआई, प्रोफेसर डॉ. नारायन प्रसाद, विभागाध्यक्ष नेफ्रोलॉजी, एसजीपीजीआई, अनिल कुमार सिंह, विषेश सचिव (गृह), अमरनाथ उपाध्याय (आईएएस), वीके सिंह, सलाहकार, लोक निर्माण विभाग उप्र, प्रोफेसर डॉ. सीएम सिंह (निदेशक) डॉ. लोहिया संस्थान जीतेन्द्र कुमार बंगा जी प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष, शरद एस. चांडक (मुख्य महाप्रबन्धक) भारतीय स्टेट बैंक, उप्र, अनिल कुमार (महाप्रबन्धक) भारतीय स्टेट बैंक, उप्र, समीर रंजन पंडा, (महाप्रबन्धक) बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रेम प्रकाश सिन्हा, (उप महाप्रबन्धक) बैंक ऑफ बड़ौदा, संदीप कुमार पंकज जी, आरटीओम्द्ध लखनऊ, मोहन दास लधानी, (राष्ट्रीय अध्यक्ष) सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, डॉ राकेश कुमार चौधरी, निदेशक, सहज हॉस्पिटल, लखनऊ, हरीश चन्द्र पन्त (अध्यक्ष) पर्वतीय महापरिषद, नरेन्द्र सिंह देवड़ी (भाजपा नेता), पंकज रौशा, निदेशक, रियल्टी असिस्टेंट को सम्मानित किया जाएगा.
इस महोत्सव में सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों एवं फिल्मी कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के भोजपुरी पारंपरिक लोक गीत प्रस्तुत करेंगे, जिसमें गोपाल राय (बलिया), पंकज केसरी, फिल्म अभिनेता (मुम्बई), किशोर चतुर्वेदी (लखनऊ), अवधेश (बालेश्वर पुत्र), सुरेश कुशवाहा, जया, डॉ. अंजू भारती, एसपी चौहान, उपमा पाण्डेय, आदि कलाकारों द्वारा लोकगीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इस कार्यक्रम मे भोजपुरी अकादमी का गठन, भोजपुरी भाषा को संविधान की अष्टम सूची मे शामिल करना, छठ महापर्व पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना आदि विभिन्न विषयो पर चर्चा होगी.
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय एवं राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह एवं जीतेन्द्र सोनकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामयतन यादव, पीएन तिवारी तथा अम्बरीश राय, वेद प्रकाश राय राष्ट्रीय सचिव, केडी अग्रवाल, शैलेन्द्र जायसवाल, मनोज राय, हनुमान यादव, अभिषेक प्रताप शाही, रामबिलास यादव, संजय सिंह, विजय यादव, उपेन्द्र राय, कपिल देव कुशवाहा, सुनील सिंह, सुनीता राय, मनीष पौद्दार आदि शामिल रहें.