हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा के अंबाला से अब जल्द ही हवाई जहाज उड़ान भरने की तैयारी है। आगामी 10 अगस्त से अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट से उड़ाने भरनी शुरु हो जाएगी। पहली उड़ान अंबाला से अयोध्या के लिए होगी। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बन रहे एयरपोर्ट के कामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 10 अगस्त से एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। 15 अगस्त को अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरी जाएगी। साथ ही उन्होंने अथॉरिटी को कुछ जरूरी हिदायतें भी दीं और शेष कार्य की जानकारी भी ली। जल्दी से बाकी कामों को निपटाने को कहा।
अयोध्या और जम्मू के लिए भरेगी उड़ान
अनिल विज ने कहा कि पहली फ्लाइट यहां से शायद अयोध्या के लिए भरी जाएगी और दूसरी जम्मू के लिए उड़ेगी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी पहली उड़ान की होती है। बाद में तो एडऑन ही करनी है वो हो जाएगी। विज ने कहा कि जिस शहर में एयरपोर्ट होता है उस शहर कि तरक्की सबसे ज्यादा होती है। विज ने कहा कि अंबाला का एयरपोर्ट एकमात्र ऐसा है जो शहर के बीच में है, जिसके बनने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।