- पुष्प बर्षा कार्यक्रम के दौरान धाम पर हजारों की संख्या में भक्तगण रहे मौजूद
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। देश विदेश मे तहसील आंवला की पहचान दिलाने वाला धाम मनौना धाम, जीवन धाम के नाम से जाना जाता है यहां लाखों की संख्या मे भक्तगण प्रतिदिन बाबा श्याम के दर्शन करने व हाजरी लगाने आते है तथा यहां पर इस आस मे आसाध्य रोगो के मरीजों की लंबी – लंबी लाइने लगती है कि महंत ओमेंद्र सिंह चौहान के हाथो श्याम जल पीकर कई मरीज स्वस्थ हुए हैं तो हमें भी जरूर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।तथा बाबा श्याम पर आस्था रखने वाले मरीजों को स्वस्थ होते हुए देखा गया है।
इसीक्रम मे आज मनौना धाम पर काबड ला रहे कांवडियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प बर्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें धाम के महंत ओमेंद्र सिंह चौहान के द्वारा शिव भक्त कांवडियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प बर्षा की गयी। पुष्प बर्षा को लेकर हेलिकॉप्टर को गुडगांवा से मंगवाया गया था। बताते चले कि सर्वप्रथम हेलिकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कांवडियों पर पुष्प बर्षा की थी और यह पूरे प्रदेश मे द्वितीय अवसर है जिस पर मनौना धाम के महंत ओमेंद्र सिंह चौहान के द्वारा कांवडियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प बर्षा की गयी।
धाम के महंत ओमेंद्र सिंह चौहान के द्वारा लगभग दोपहर 1:30 कांवडियों के स्वागत के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी गयी जिसमें सर्वप्रथम कछला घाट पर पहुँच कर लगभग 7 मिनट तक कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई मंहत ओमेंद्र सिंह चौहान के द्वारा उझानी, बदायूं व कुवंरगांव से होते हुए आ रहे कांवडियों पर भी पुष्प बर्षा की गयी तदोपरांत मंहत ओमेंद्र सिंह चौहान के द्वारा आंवला के पांच किलोमीटर की सीमा मे स्थित मंदिर व शिवालयों पर भी पुष्प वर्षा की गई।
जिसमे सिद्ध पीठ पुरैना मंदिर, वाला जी का प्राचीन ढिलवारी मंदिर, मढी ,कालेश्वर महाराज, व्रहमदेव महाराज सहित तमाम मंदिरों पर पुष्प बर्षा की गयी। सेवादार वीरपाल कठेरिया से जानकारी लेने पर बताया गया कि मनौना धाम के मंहत ओमेंद्र सिंह चौहान के द्वारा कांवडियों तथा शिवालयों पर लगभग 55 मिनट तक पुष्प बर्षा की गयी। तथा उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने मे धाम के सभी सेवादारो के आठ दिन के अथक परिश्रम के साथ साथ आठ दिनो तक रात दिन जगने के बाद आयोजन को संपन्न किया जा सका है।
इस पुष्प बर्षा कार्यक्रम आयोजन मे धाम के सभी सेवादारो के साथ- साथ व्यवस्थापक श्यामेंद्र सिंह चौहान का भी विशेष योगदान रहा है। इस कार्यक्रम मे सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए एसडीएम आंवला एन राम, क्षेत्राधिकारी निलेश मिश्रा व थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।