अधिकारियों के द्वारा की गयी अभ्रदता को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा किया गया अनिश्चित कालीन धरना
बरेली।
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी द्वारा निर्माण विभाग के कर्मचारी अनिल कुमार के साथ अभद्रता एवं मारपीट को लेकर नाराज कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और पर्यावरण अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की गयी।
निगम कर्मचारियों का आरोप है कि नगर आयुक्त महोदया के आदेश पर वह पुराने ऑफिस का सामान नए ऑफिस में शिफ्ट करने के लिए 20 कर्मचारियों को बुलाया गया था वहां पर मुकेश शाक्य के साथ पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी भी थे कर्मचारियों का आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने कर्मचारियों को गंदी -गंदी गालियां दी गयी इसके बाद उन्होंने नगर निगम निर्माण विभाग बरेली में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल कुमार के गाल पर कई थप्पड़ मार दिये तथा अन्य सभी कर्मचारियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया।निगम कर्मचारियों का उच्च अधिकारियों से मांग की है घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी भी उच्च अधिकारी के द्वारा घटना का संज्ञान नहीं लिया गया है।
नगर निगम संघ के अध्यक्ष मिशन सिंह का कहना है यदि राजीव राठी के खिलाफ कोई सुसंगत कार्रवाई नहीं की गई तो वह इस धरने को एक आंदोलन का रूप देंगे जो कि इसका स्वरूप नगर मे ही नहीं प्रदेश भर में देखने को मिलेगा इसके सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस दौरान
श्रीपाल मिस्री , अनिल मिस्री, तसलीम मिस्री, हरीश कुमार, कंचन लाल, अमरसिह, विजेन्द्र यादव,संजय सक्सेना, कासिफ, सिराज बेलदार, हरिओम बेलदार, मुकेश कुमार, रामदास वेलदार, बबलू शर्मा कारपेटर, अनिल कुमार, विजय, दान सिंह, बलदार हेमन्त बेलदार, तेजपाल बेलदार, स्पश, श्रीकांत करन, तसलीम बेलदार, छोटे बेलदार, छुट्टन, मनोज आर्या, सजीव कुमार, आकाश आदि सहित नगर निगम के बहुत से कर्मचारी उपस्थित रहे।।