श्री सुभाष इंटर कॉलेज में कराया गया जोनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के श्री सुभाष इंटर कॉलेज में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली दो दिवसीय जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री सुभाष इंटर कॉलेज के द्वारा किया गया
इस दौरान प्रतियोगिता मे उपस्थित मुख्य अतिथि प्राधिकृत नियंत्रक डां अवनीश कुमार यादव को श्री सुभाष इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमर सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छ, बैच व खेलकैप देकर स्वागत किया गया।तथा मुख्य अतिथि के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
भरत जी इंटर कॉलेज एवं गत वर्ष ओवर ऑल चैंपियन छात्र अरुण के द्वारा मसाल दौड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। श्री सुभाष चंद्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा तहसील स्तरीय सभी खेल शिक्षकों का अभिनंदन किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा सभी खेल प्रतियोगियों को् सभी खेलो को निष्पक्षता से कराने की शपथ ग्रहण कराई गई ।
कार्यक्रम मे मंच का संचालन रामौतार शर्मा व डां राकेश प्रजापति के द्वारा किया गया। इस दौरान खेल शिक्षक रवि कुमार सिंह, प्रवक्ता सुधीर कुमार, प्रेम शंकर, सोमेश, जोगेंद्र सिंह, विपिन सिंह, अनुराग सिंह, जगत निवास शर्मा, विनोद शर्मा, किशोर सिंह, अमित कुमार, सत्यम मिश्रा, डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।।