गरूड़ पुराण कथा के समापन पर किया गया भंडारे का आयोजन
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला त्रिपोलिया ढाल स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर 7 दिवसीय गरूड़ पुराण कथा संपन्न हुई। कथा के समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया । सप्तम दिवस की कथा में डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री ने कहा गरूड़ पुराण मुक्ति दिलाने वाला ग्रंथ है गीता वेद उपनिषद का सार है इसमें जीवन जीने की कला सिखाई है और इस लोक के सुख भोग कर मानव कैसे परम आनंद और शांति को प्राप्त कर सकता है इस का मार्ग बताया गया है। जप तप व्रत नियम संयम साधना मानव का कल्याण करते हैं परन्तु कथा व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन करती हैं।
कार्यक्रम के अंतिम दिन तर्पण पिंड दान त्रिपिंडी श्राद्ध नारायण वलि आदि संस्कार कराये गये। कथा समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में रामजी मल, मुन्ना लाल, प्रज्ञा, प्रखर, आयुष, राजू श्रीवास्तव, दिनेश, बिहारी सक्सेना, देवेन्द्र गुप्ता आदि ने भाग लिया।