नई दिल्लीः दिल्ली में बस मार्शल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार और विपक्ष के बीच चल रही बैठक में हंगामा हुआ है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी के विधायकों ने मुख्यमंत्री आतिशी से मिलने का समय मांगा था। लेकिन सरकार की तरफ से इस बैठक में बस मार्शल्स और विधायकों को भी बुला लिया गया। इन्हीं मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार हुई।
मीटिंग में हंगामे का वीडियो आया सामने
मीटिंग में हंगामा का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हंगामा होते देखा जा सकता है। वीडियो में एक नेता के सामने बस मार्शल्स हाथ जोड़कर कुछ कहते दिख रहे हैं। इस पर वह कहते हैं कि हम आपकी नौकरी चाहते हैं। वीडियो में सत्तापक्ष औऱ विपक्ष के बीच तनातनी साफ देखी जा सकती है।