अलीगंज में चल रहे आठ दिवसीय दंगल मे देश के कोने कोने से पहलवानो का जमावड़ा
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला।तहसील आंवला के कस्वा अलीगंज में चल रहे आठ दिवसीय दंगल में तीसरे दिन दंगल में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, नेपाल सहित देश के कोने कोने से पहलवानों का जमावड़ा लगा हुआ है अलीगंज का दंगल बहुत ही प्रसिद्ध है यहां पर आने वाले पहलवानों को कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया। दंगल में अमृतसर के जग्गा पहलवान और नेपाल के थापा पहलवान की कुश्ती मुख्य आकर्षक का केंद्र रही कुश्ती का समय 5 मिनट दिया गया। जिसमें दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबर पर छूटी । थापा पहलवान इंटरनेशनल पहलवान है तो वहीं अमृतसर से आये पहलवान जग्गा पहलवान भी इंटरनेशनल पहलवान हैं दोनों पहलवानों के अखाड़े में पहुंचते ही दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया दंगल मे आये दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर जीराज यादव, रामकृष्ण गुप्ता, राजेश गुप्ता, ताहिर ठेकेदार, शाहिद डीलर, विक्की गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, फहीम मंसूरी, रामनिवास दिवाकर, रोहित श्रीवास्तव, सफी अहमद मंसूरी, सुधांशु पाराशरी, अंकित पाराशरी, भूपराम वर्मा, देवेंद्र कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।।