आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली
सीएमओ द्वारा किया गया सीएचसी का औचक निरीक्षण
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समाधान दिवस के उपरांत सीएमओ विश्राम सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्यवस्थाओं जायजा लिया। तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उचित व्यवस्थाएं वनाये रखे और आगे निरंतर अच्छा करने का प्रयासरत रहे । वहीं साफ सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए । इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर मोहम्मद सलीम, फार्मासिस्ट नरेंद्र सिंह, किशन सिंह, एक्सरे टेक्निशियन रामाशीष, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ देवेंद्र कुशवाह आदि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।