दबंग भूमाफिया के द्वारा दबंगई के जोर पर किया जा रहा सरकारी व गैर सरकारी जगहो पर कब्जा
पीड़ित लगा रहे लगातार थानों के चक्कर, नहीं मिल रहा न्याय
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला।तहसील आंवला क्षेत्र के ग्राम धन्ना वाली गौटिया निवासी वेद प्रकाश, सूर्य प्रकाश पुत्रगण रामचंद्र एवं लटूरी पुत्र बलदेव ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव में कुछ दबंग भूमाफियाओं के द्वारा सरकारी व गैर सरकारी जगहो पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
लटूरी के द्वारा शिकायत करने पर दबंगों के द्वारा उनकी दादलाही जगह पर कूड़ा डालकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई तो वहीं वेद प्रकाश व सूर्य प्रकाश ने शिकायत करते हुए
बताया की उनका मकान उक्त दबंग लोगो के मकानो के बीच में बना हुआ है जिस कारण उक्त दबंग लोग उन पर लगातार दबाव बनाते हुए रंगदारी वसूलने व जान से मारने धमकी देते हैं जिसके कारण उक्त लोगों के विरूद्ध उनके द्वारा शिकायत की गई थी। उक्त दबंग शिकायत को लेकर वौखला गये तथा दबंगो के घर की महिलाएं पीड़ित के घर में घुस गई तथा बदतमीजी करते हुए झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगी। जिसका साक्ष्य पीड़ित के पास मौजूद है मगर कई बार पीडितो के द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक पुलिस के द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई कोई बड़ी घटना घटित होने के डर के कारण आज फिर थाना आंवला में शिकायत कर उक्त दबंगों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई।।