CIA अधिकारी ने किया ईरान पर इजरायली हमले का प्लान लीक, आसिफ विलियम रहमान गिरफ्तार
पश्चिम एशिया में बीते साल से शुरू हुआ तनाव अब तक खत्म नहीं हो पाया है। हाल ही में 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर बड़े स्तर पर मिसाइल हमला किया था। इस हमले के बाद माना जा रहा था कि इजरायल भी ईरान पर बड़े स्तर पर हमले कर सकता है। हालांकि, इजरायल की कोशिशों को झटका तब लगा जब ईरान पर हमले की उसकी प्लानिंग ही लीक कर दी गई। शुरुआत से ही माना जा रहा था कि प्लानिंग अमेरिका से लीक हुई है। वहीं, अब CIA के एक अधिकारी आसिफ विलियम रहमान को इस आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है।
FBI ने किया गिरफ्तार
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईए अधिकारी आसिफ विलियम रहमान को FBI द्वारा मंगलवार को कंबोडिया में गिरफ्तार किया गया है। आसिफ पर राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को जानबूझकर बनाए रखने और प्रसारित करने के दो मामलों का आरोप लगाया गया है। गुआम की संघीय अदालत में इस मामले में दस्तावेज भी दाखिल कर दिए गए हैं।
कैसे लीक की हमले की प्लानिंग?
स्थानीय न्यूज के अनुसार, अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक CIA के अधिकारी रहमान ने कथित तौर पर 17 अक्टूबर को कंबोडिया सहित अमेरिका के बाहर की जगहों से ईरान पर इजरायली हमले की प्लानिंग अवैध रूप से लीक कर दी थी। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, आरोपी रहमान के पास संवेदनशील जानकारी तक पहुंच के लिए टॉप सीक्रेट सिक्योरिटी क्लियरेंस था।
निष्कासन की कार्यवाही शुरू
सीआईए अधिकारी द्वारा जो दस्तावेज लीक किए गए थे उन्हें राष्ट्रीय भू-स्थानिक-खुफिया एजेंसी ने तैयार किया था। अमेरिकी जासूसी उपग्रहों द्वारा इकट्ठा की गई तस्वीरों और सूचनाओं का विश्लेषण करती है। ये यह खूफिया और सैन्य अभियानों के समर्थन में काम करता है। आसिफ विलियम रहमान को वर्जीनिया के पूर्वी जिले में दोषी ठहराया गया था और गुरुवार को निष्कासन कार्यवाही के लिए गुआम की संघीय अदालत में ले जाया गया। बता दें कि प्लानिंग लीक होने के बाद इजरायल ने 25 अक्टूबर को ईरान में लक्षित हमले किए थे और कई ठिकानों को निशाना बनाया था।