वाराणसी: जुआरियों से 41 लाख की लूट का मामला, धर्मेंद्र महाराष्ट्र से गिरफ्तार, निलंबित इंस्पेक्टर फरार
वाराणसी। यूपी के वाराणसी में पहड़िया स्थित रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट में जुआरियों की फड़ से 41 लाख की लूट के एक आरोपी धर्मेंद्र चौबे को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र चौबे को महाराष्ट्र के एक गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसे वाराणसी लाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी धर्मेंद्र चौबे ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया है कि इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता के साथ मिलकर यह लूट की थी। वाराणसी के रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट में 7 नवंबर की रात हाई प्रोफाइल जुए की सूचना पर तत्कालीन सारनाथ के इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता और धर्मेंद्र चौबे पहुंचे थे।
सारनाथ थाने में दर्ज है लूट का केस
दोनों आधी रात में जुए की फड़ से करीब 41 लाख रुपये लूटकर भाग निकले थे। इस घटना के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने परमहंस गुप्ता को निलंबित कर दिया। 14 नवंबर को इस मामले में परमहंस गुप्ता और धर्मेंद्र चौबे के खिलाफ सारनाथ थाने में केस दर्ज किया गया।