ढाई वर्षीय अपनी पुत्री को छत से फेंककर हत्या करने वाली महिला को किया गिरफ्तार
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली।थाना सीबीगंज के ग्राम कासमपुर निवासी मुरशिद खान पुत्र नबी जान ने थाने आकर अवगत कराया कि उसकी पत्नी अनम द्वारा उसकी पुत्री अमानूर उम्र करीब 2.5 वर्ष की छत से फेंक कर हत्या कर दी गयी है, जिसके संबंध में थाना सीबीगंज मे अनम पत्नी मुरशिद खान नि0 ग्राम कासमपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज बरेली के नेत्तृत्व में थाना सीबीगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.11.2024 समय करीब 10.35 बजे अभियुक्ता अनम को उसके मायके ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्ता से पूछताछ पर बताया कि मैं अपने पति मुरशिद खान के साथ परसाखेड़ा में स्व0 हाजी शमशुद्दीन के मकान मे किराये पर रहती हूँ। मेरे तीन बच्चे थे, जिनमें बड़ा बेटा अरहान मेरी सास के पास रहता था तथा छोटा बेटा अलफराज व मेरी बेटी अमानूर जुड़वां पैदा हुए थे तथा छोटा बेटा अलफराज मेरी माँ हुसन बानो के साथ रहता था तथा मेरी बेटी अमानूर मेरे तथा मेरे पति मुरशिद खान के पास ही रहती थी। मैं लोगों का खाना बनाती हूँ तथा कार चोबी का काम करती हूँ। मेरा पति कुछ काम नही करता है तथा शराब पीकर मुझे मारता पीटता है। जुमेरात के दिन दिनांक 21.11.2024 समय करीब 12.30 बजे दिन को मैं कुछ काम कर रही थी तो मेरी बेटी अमानूर मुझे परेशान कर रही थी तथा मेरा काम बिगाड़ रही थी तथा उसने नमक भी बिखेर दिया था तो मुझे अपनी बेटी पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया जिससे परेशान होकर मैंने अपनी बेटी अमानूर को छत से फेंक दिया। अमानूर को छत से फेंकते हुए मुझे किसी ने नहीं देखा था। उसके बाद मैं नीचे आई और अपनी बेटी अमानूर को उठाकर मथुरापुर में अस्पताल में ले गयी जहाँ पर मेरे पति मुरशिद खान भी मौजूद थे। वहाँ से हम अमानूर को लेकर राधिका अस्पताल बरेली पहुँचे तो डाक्टर ने बताया कि आपकी बेटी अमानूर की मौत हो चुकी है। मैंने गुस्से मे आकर इस घटना को अंजाम दिया है, मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही हूँ।।