लखनऊ में सपा की विजय रथ यात्रा में बोले अखिलेश यादव- हमारे बनाए स्टेडियम में रैली करते हैं प्रधानमंत्री मोदी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 काफी नजदीक है. जहां चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रचार अभियान तेज हो चुका है. इसी दौरान आज सपा के सुप्रीमों अखिलेश यादव लखनऊ में रैली करने के लिए पहुंचे है. वहीं, एक बार फिर प्रदेश के ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए ब्राह्मण कार्ड खेला है. ऐसे में समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा के 10 वें चरण की रविवार को शुरूआत हो गई. जहां लखनऊ के गोसाईगंज से शुरू हुई अखिलेश की विजय रथ यात्रा तकरीबन 15 किलोमीटर के बाद महुराकला में समाप्त होगी. वहां पहुंचकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परशुराम मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे.
दरअसल, इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनता को मुफ्त बिजली का ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर यूपी के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली भी उपलब्ध कराई जाएगी. सपा सुप्रीमो ने कहा कि लगभग साढ़े 4 साल से ज्यादा के समय में उत्तर प्रदेश की जनता को दुख, तकलीफ और परेशानी मिली है, जहां विकास होना चाहिए था. वहीं, आज विकास पूरी तरह से ठप दिखाई दे रहा है. विकास आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
BJP सरकार में तेजी से बढ़ी महंगाई- सपा सुप्रीमों
वहीं, पूर्व सीएम ने कहा कि व्यापार को बढ़ावा मिलना चाहिए था, व्यापार भी आज उस गति से नहीं बढ़ पा रहा है. जिसके कारण आज महंगाई और बेरोजगारी भी बढ़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी आंकड़े को उठाकर देख लें आज UP हर आंकड़े में पीछे दिखाई दे रहा है. ऐसे में चाहे चाहे स्वास्थ्य के आंकड़े हो देश में आपका उत्तर प्रदेश बहुत पीछे दिखाई दे रहा है. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी जहां आगे बढ़ना चाहिए था UP आगे नहीं बढ़ रहा है बल्कि पीछे बढ़ रहा है.