अखिलेश की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा अध्यक्ष बोले- अब बीजेपी का सफाया तय
यूपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी के 6 बागी विधायक सपा में शामिल हो गए. लखनऊ पार्टी कार्यालय में स्वामी प्रसाद मोर्य समेत बीजेपी के आठ विधायकों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थामा. सपा के साथ आने वालों में स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशनलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति, चौधरी अमरसिंह शामिल हैं.
अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि हमारे साथ मंच पर स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, रोशनलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति समेत कई नेता मौजूद है. जो लोग खबर दे रहे हैं उन्हें पता होगा लगातार वहां विकट गिर रहे थे. हमारे बाबा मुख्यमंत्री क्रिकेट खेलना नहीं जानते लेकिन अब उनके साथ से कैच छूट गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमने कुछ दिन पहले कहा था मुख्यमंत्री जी एक रटने वाला टीचर रख लिजिए, अब उन्हें एक गणित का टीचर भी रखना होगा. अब यूपी से बीजेपी का सफाया तय है.
सीएम योगी पर किया हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को पहले ही पता था कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं इसलिए बाबा पहले ही गोरखपुर चले गए. इस सरकार ने उत्तर प्रदेश को बरबाद कर दिया. इन्होंने किसानों से वादा किया था कि किसानों का आय दोगुनी कर देंगे. लेकिन इन्होंने किसानों को लूटने का काम किया है. ये बीजेपी सरकार गरीबों क लूटने का काम कर रही है.
ठोको नीति वाली सरकार जाएगी
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ठोको नीति चला रही है. जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे साथ आए पता नहीं कब का वारंट जारी कर दिया है. हम कब से चुनाव का इंतजार कर रहे थे. अब साइकल का हेंडल भी ठीक है और पहिए भी ठीक है. उन्होंने आगे कहा कि कौन भूल सकता है डिजिटल इंडिया की गलती छापा कही और मानना था. लेकिन मार लिया खुद के यहां. ये जो उत्तर प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री जो है ये फेल हो गए हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि अब की बार बीजेपी नेताओं को इस बार हमारी स्ट्रेटेजी समझ नहीं पाई और हिट विकट हो गई. अगर इन्हें पता चल जाता तो पता नहीं क्या करते. ये सेमीफाइल नहीं फाइल चुनाव है. और हमें इस बार एक खुशी भी है कि इस बार मीडिया के साथियों को भी जानकारी नहीं लगी. लेकिन अब सब हमारे साथ है. इसके बाद अखिलेश यादव ने पत्रकार कमाल खान के निधन पर भी शौक जताया.
बीजेपी को यूपी में बड़ा सियासी नुकसान!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी के लिए बड़ा सियासी नुकसान माना जा रहा है. बीजेपी छोड़ सपा में शामिल होने से पहले स्वामी प्रसाद मोर्य ने दावा किया था कि बीजेपी के कई विधायक भगवा पार्टी को अलविदा कहने वाले हैं, और ऐसे विधायकों की लंबी कतार है.अब इस बात की अटकलें तेज हैं कि योगी सरकार के कई और मंत्री , विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं तीन अन्य बीजेपी विधायकों ने भी मौर्य के बाद पार्टी का दामन छोड़ दिया है.
एक दर्जन से ज्यादा विधायक छोड़ेंगे बीजेपी!
वहीं समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि राज्य में एक दर्जन से ज्यादा विधायक बीजेपी को छोड़ने की तैयारी में हैं और जल्द ही वह बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अभी तक बीजेपी ने कई नेताओं को झटका दिया और अब मैं उसे झटका दे रहा हूं. उन्होंने अपनी बेटी संघमित्रा गौतम को लेकर कहा था कि वह बीजेपी सांसद बनी रहेंगी. यानी साफ है कि मौर्या के साथ उनकी बेटी एसपी में नहीं जा रही हैं.