एमेज़ॉन ने प्रोपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर का सीज़न 2 लॉन्च किया
कानपुर। आज एमेज़ॉन इंडिया ने ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर के दूसरे सीज़न के लॉन्च की घोषणा की। यह अभियान उभरते हुए भारतीय ब्रांड एवं स्टार्टअप्स को पूरी दुनिया में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए समर्पित सहयोग देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। स्टार्टअप एक्सलरेटर कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स स्पेस में शुरुआती चरण स्टार्टअप्स को सहयोग करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, ताकि वो एमेज़ॉन ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम की मदद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश कर भारत के ग्लोबल ब्रांड्स का निर्माण कर सकें।
इसमें भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को एमेज़ॉन से 100,000 डॉलर की पूर्णतः ईक्विटी-फ्री ग्रांट जीतने का मौका मिलेगा तथा उन्हें 10,000 डॉलर मूल्य के मुफ्त एडब्लूएस क्रेडिट मिलेंगे। यह प्रोग्राम स्टार्टअप्स को पार्टनर वीसी फर्म्स- एक्सेल, डीएसजी कंज़्यूमर पार्टनर्स, फायरसाईड वेंचर्स एवं सिकोइयाकैपिटल इंडिया को अपने व्यवसायिक प्रस्तावों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। लोकप्रिय बॉलिवुड अभिनेता एवं एंजेल निवेशक, कुणाल कपूर इस प्रोग्राम में मेंटर के रूप में शामिल हो गए हैं।
अमित अग्रवाल, एसवीपी – इंडिया एवं इमर्जिंग मार्केट्स, एमेज़ॉन ने कहा, ‘‘ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल एक्सलरेटर उभरती हुई कंपनियों को अपने व्यवसायिक प्रस्ताव को जीवंत करने एवं भारत में विश्वस्तर पर लोकप्रिय ब्रांड्स का निर्माण करने का अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी के एक समृद्ध स्टार्टअप परिवेश का निर्माण करने तथा स्टार्टअप्स को भारत की आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाने के उद्देश्य के अनुरूप है।
प्रोग्राम के पहले सीज़न में हमें बेहतरीन विचार, उत्साह एवं उद्यमशीलता की भावना देखने को मिले, और हम अब सीज़न 2 प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं। यह निर्यात को हर आकार के व्यवसाय के लिए आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। हम 2025 तक भारत से ई-कॉमर्स निर्यात में 10 बिलियन डॉलर का व्यवसाय संभव बनाना चाहते हैं।’’
स्टार्टअप एक्सलरेटर के तहत, एमेज़ॉन ने एक मेंटरशिप बोर्ड का गठन किया है, जिसमें भारत एवं विश्व से एमेज़ॉन लीडर्स, वीसी पार्टनर्स एवं उद्योग के अन्य लीडर्स शामिल हैं, जो उभरते ब्रांडों के साथ जुड़ेंगे और उन्हें अनुरूप संसाधन,1ः1 मेंटरशिप एवं विश्व में मांग की संरचना पर कार्यशालाएं तथा ईकॉमर्स द्वारा सफल निर्यात व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी प्रदान करेंगे।