वाराणसी में बेटे के नामांकन के लिए पहुंचे ओपी राजभर का हुआ विरोध, कलेक्ट्रेट के बाहर BJP कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
वाराणसी में आज सपा गठबंधन के साथी ओपी राजभर को विरोध का सामना करना पड़ा. सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर आज अपने बेटे अरविंद राजभर के नामाकंन के लिए वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया. सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने बेटे अरविंद के साथ नामांकन के लिए जैसे ही कलेक्ट्रेट पहुंचे, वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं सपा और सुहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मामला बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
बता दें कि ओपी राजभर के बेटे ने शिवपुर सीट से नामांकन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटे के नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के भीतर बौखलाहट और हताशा हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज बीजेपी ने प्रदर्शन किया, ये लोग कोई बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने डीएस ने अपील करते हुए कहा कि जो भी गठबंधन प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं, उनकी सुरक्षा की जाए.
बीजेपी के कब्जे में है शिवपुर सीट
ओपी राजभर ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि दोष यूपी पुलिस का नहीं बल्कि बीजेपी सरकार का है. बता दें कि 2012 में परसीमन के बाद शिवपुर विधानसभा सीट बनी थी. इससे पहले इस सीट का नाम चिरईगांव था. 2012 में इस सीट पर बीजेपी छठे नंबर पर थी. ये सीट उस समय बीएसपी के खाते में गई थी. वहीं सुहेलदेव पार्टी तीसरे और कांग्रेस यहां से दूसरे नंबर पर रही थी.
वाराणसी में ओपी राजभर का विरोध
2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के अनिल राजभर ने जीत हासिल की थी. सपा प्रत्याशी दूसरे और बीएसपी तीसरे नंबर पर रही थी. इस चुनाव शिवपुर सीट से सपा गठबंधन के तहत ओपी राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है. बेटे के नामांकन के लिए ओपी राजभर आज वाराणसी में कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे, इस दौरान उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.