यूक्रेन और रूस के मध्य छिड़ा विवाद (Russia Ukraine Crisis) अब भयावह रूप ले रहा है. तमाम प्रयासों के बावजूद रूस (Russia) पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार हमले कर रहा है. दोनों देशों के अब तक कई नागरिकों और सैनिकों की जान जा चुकी है. लेकिन फिर भी युद्धविराम के संकेत नहीं मिल रहे हैं. अब जानकारी मिली है कि मास्को का अगला निशाना यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kiev) है. रूसी सेना ने कीव को चारों तरफ से घेर लिया है, जिससे देश में स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई है.
कीव की सड़कों पर शनिवार की सुबह तब लड़ाई छिड़ गई, जब रूसी सैनिकों ने राजधानी में घुसपैठ कर दी. एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों को अपने-अपने घरों के अंदर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. कीव में सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इस समय सड़कों पर सिर्फ आर्मी की गाड़ियां, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के वाहन ही नजर आ रहे हैं. राजधानी के चारों ओर रूसी सेना ने मोर्चाबंदी कर रखी है. रूसी सैनिकों ने जिन इलाकों में बैरिकेडिंग कर रखी है. उनमें बुका (उत्तर पश्चिम), ओबोलोन (उत्तर), इवान कीव (ईस्ट) और वासिल्किव (दक्षिण) शामिल हैं.
खारकीव में घुसी रूसी सेना
यूक्रेन के प्राधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भी घुस गई है और सड़कों पर लड़ाई जारी है. खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने रविवार को कहा कि यूक्रेनी सेना शहर में रूसी सैनिकों से लड़ रही है और उन्होंने नागरिकों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. खारकीव रूस की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर है और रूसी सैनिक खारकीव में घुस गए है. इससे पहले तक वे शहर के बाहरी इलाके में ही थे और उन्होंने शहर में घुसने की कोशिश नहीं की थी. यूक्रेन की मीडिया और सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में रूसी वाहन खारकीव में चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक वाहन सड़क पर जलता दिख रहा है.
यूक्रेन छोड़ने पर मजबूर हुए नागरिक
देश में निरंतर बिगड़ते हालात से खौफ खाए लोग अब देश छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने बताया कि पड़ोसी देशों में पहुंच रहे यूक्रेन के नागरिकों की संख्या अब दो लाख के पार चली गई है. शरणार्थियों मामलों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त ने ट्वीट किया कि रूसी बलों के आक्रमण की वजह से भाग रहे लोगों की संख्या अब लगातार बदल रही है. एजेंसी ने शनिवार को अनुमान जताया कि यूक्रेन के कम से कम 1,50,000 नागरिक भागकर पोलैंड और हंगरी तथा रोमानिया समेत अन्य देश चले गए हैं. पोलैंड की सरकार ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन के एक लाख से अधिक लोगों ने पिछले 48 घंटे में पोलैंड-यूक्रेन सीमा पार की है.