भाजपा नेता के भांजे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
महाराजगंज। जिले के कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा स्थित एक बिरयानी की दुकान पर नगरपालिका अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। हमलावर अज्ञात बताए जा रहे हैं।
गौरव जायसवाल पेशे से अधिवक्ता थे। अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी। महाराजगंज सब्जी मंडी के निवासी गौरव जायसवाल की हत्या सोमवार की रात 10 बजे के बाद होना बताया जा रहा है। किसी ने उन्हें फोन कर बुलाया था। बताया जा रहा है कि चिउरहा स्थित एक बिरयानी की दुकान पर उन्हें बुलाने वाले हत्यारों ने दुकान से थोड़ा किनारे लेजाकर बातचीत की।फिर अचानक उन्हें गोली मार दी और वह जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने गौरव को खून से लथपथ देखा। फिर, यह जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने पहुंचाया अस्पताल
गौरव को गोली मारने की घटना सुनते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गयी। मौके पर परिवारीजन भी पहुंचे। भारी संख्या में भाजपाइयों का जत्था भी आ पहुंचा। फिर, परिजवारीजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अफसरों ने लिया मौके का जायजा
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के साथ एडिशनल एसपी निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी अजय चौहान सहित कोतवाल रवि राय सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने यहां छानबीन की और सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है।
बोले एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मीडिया कर्मियों को बताया है कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण रंजीशवश नहीं लग रहा। इन्हें फोन पर घर से बुलाया गया और योजनाबद्ध तरीके से गोली मारी गई। मामले का शीघ्र ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा। फिलहाल, तकनीकी दृष्टि से भी पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।