अमन सिंह ने जड़ा शतक, गियर क्रिकेट क्लब पहुंचा क्वार्टर फाइनल में
- बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के डी डीविजन में दो और सी डीविजन में एक मैच खेला गया
लखनऊ। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के डी डीविजन में दो और सी में एक मैच खेला गया। डी डीविजन में पहले मैच में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं गियर क्रिकेट क्लब ने भी हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराया। वहीं सी डीविजन के क्वार्टर फाइनल में पार्थ एकेडमी ने संदीप क्रिकेट एकेडमी को 36 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सी डीविजन में पार्थ क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 94 रन बनाकर 26वें ओवर में ही पवेलियन वापस लौट गयी। सर्वाधिक 23 रन धनन्जय ने बनाये। साउंड की टीम 58 रन पर ही सिमट गयी। वहीं डी डीविजन में हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये। सर्वाधिक 80 रन आकाश ने बनाये और नाट आउट रहे। गियर की टीम मात्र दो विकेट खोकर ही 180 रन बना ली। गियर क्रिकेट क्लब के सर्वाधिक 100 रन अमन सिंह ने मनाये। राज सोनकर 44 रन का योगदान दिया। डी डीविजन के दूसरे मैच में अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 91 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गयी। वही क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की टीम ने दो विकेट खोकर ही 93 रन बना लिये और आठ विकेट से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।