कारोबार
रेलटेल ने 100 स्टेशनों पर पीएम-वाणी आधारित सार्वजनिक वाईफाई योजना शुरू की
रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है। रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस सुविधा की शुरुआत 100 रेलवे स्टेशनों पर हुई है। इस सुविधा की शुरुआत यहां सोमवार को एक कार्यक्रम में रेलटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने की।
रेलटेल की सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का विस्तार जून, 2022 के अंत तक सभी 6,102 रेलवे स्टेशनों (जहां वाई-फाई सुविधा पहले से उपलब्ध है) में किया जाएगा। इस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए वाई-डॉट नामक मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।