कोरोना के अधिक केस वाले जिलों में मास्क अनिवार्य: योगी
- उच्चस्तरीय टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिक पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू की जाए। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा। हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी।
टीम-09 की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 1024 है। पिछले 24 घंटों मंं 70 हजार से अधिक टेस्ट किए गए। उसमें 129 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 202 लोग उपचार के बाद कोरोना मुक्त भी हुए हैं। बुंदेलखंड में भी नए केस मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है लेकिन बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है। 32 करोड़ 09 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 साल से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 90 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।
वहीं 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में बड़ी संख्या में अभी टीकाकवर नहीं ले सके हैं। इसे तेज करने की जरूरत है। 18 साल से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।