फैक्ट्री मालिक दे रहा था तारीख पर तारीख, वेतन को लेकर मजदूरों ने घर का किया घेराव
कानपुर। मजदूरी न मिलने पर करीब दो दर्जन महिला मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक के घर का घेराव कर दिया। इस पर मालिक का बेटा बिगड़ गया और मजदूरों को भगाने लगा, लेकिन मजदूर टस से मस होने को तैयार नहीं थे। मामला जब तीखी बहस तक पहुंच गया तो किसी ने डायल 112 पर सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मजदूरों ने बताया कि मालिक तारीख पर तारीख दे रहा है और मजदूरी का फरवरी माह से रुपया नहीं दिया। इस पर पुलिस मालिक के बेटे को थाना ले गई और मजदूरों को भी वहीं बुलाया।
स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में स्थित आर्यनगर चौराहा समीप बने टेंपल टावर में गुरुवार को महिला मजदूरों समेत 15 से 20 मजदूरों ने एकत्र होकर अपनी मजदूरी का पैसा मांगने के लिए टावर का गेट घेर लिया। यह देखकर फैक्ट्री मालिक के बेटा बाहर आकर मजदूरों को हड़काने व भगाने लगा जिसे देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह सब देखकर वहां से गुजर रहे राहगीर ने कंट्रोल रूम नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
पूछने पर पता चला कि पनकी थाना क्षेत्र मे लोहिया चौराहा समीप इंडस्ट्रियल एरिया साइट टू में गोपाल धवन नाम के व्यक्ति की डी नाइन फैक्ट्री है जिसमें अगरबत्ती का रॉ मेटेरियल बनता है। फैक्ट्री में लगभग 45 मजदूर काम करते हैं जिन्हें फैक्ट्री मालिक ने फरवरी से अब तक पैसा नहीं दिया है केवल तारीख पर तारीख दे रहा है।
साथ ही मजदूरों से पूछने पर उन्होंने बताया कि आज से पहले भी जिलाधिकारी, लेबर कोर्ट अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया। फैक्ट्री मालिक केवल तारीख देकर मामले को टालता रहा। इसलिए मजबूर होकर आज कई किलोमीटर दूर मालिक के घर आकर अपनी मजदूरी का पैसा मांगना पड़ा। एक महिला मजदूर ने बताया कि मेरे घर में खाने को नहीं है। जेब में एक भी पैसे नहीं है। घर में बच्चे कुछ खाने-पीने को मांगते हैं तो हम उन्हें दे नहीं पाते हैं। यह सब पुलिस को बताकर एक महिला मजदूर फूट-फूटकर रोने लगी जिसकी परेशानी सुनकर पुलिस ने मजदूरों को शांत कराया। बदतमीजी कर रहे फैक्ट्री मालिक गोपाल धवन के बेटे यजुस को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए और मजदूरों को भी थाने बुलवाया।