यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर फहरायेेंगे परचम: भूपेन्द्र चौधरी
बिजनौर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे ।उन्होंने यहां जिला पंचायत कार्यालय की नई बिल्डिंग और एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी सभी नगर निगम नगर, नगर पालिका, नगर पंचायत और वार्ड में अपने प्रत्याशी उतारेगी। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से वार्ता की।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। बीजेपी 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करके अपना परचम लहरायेगी। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 64 सीटों पर प्रदेश में अपना कब्जा जमाया था। अबकी बार हम उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा हाल ही में नगरपालिका निकाय सहित एमएलसी के चुनाव होने हैं उसमें बीजेपी हर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी उतारकर नगर निकाय को जीतने का काम करेगी। वहीं सरकार की सभी जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी देने काम करेगी। बीजेपी के सभी पदाधिकारी, मंत्री, जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं के आधार पर लोकसभा चुनाव में जनता से वोट देने की अपील करेंगे।
इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, धामपुर भाजपा विधायक अशोक राणा, विधायक ओम कुमार,विधायक शुचि चौधरी, पूर्व सासंद भारतेन्द्र सिहं, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, अतुल मारवाड़ी, श्याम बहादुर सिंह, इंजीनियर कपिल देव, राजीव त्यागी, संजीव जोशी, राजन काण्डपाल, सरदार जीवन सिंह, नरेश भाटी, राजू प्रिंस, आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।