टूटी एवं मृत पड़ी कांग्रेस पार्टी को फिर से जीवित करने और जोड़ने वाली यात्रा का नाम रखा गया है “भारत जोड़ो यात्रा”।
कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के द्वारा केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक सियासत में भूचाल आ गया था। जगह जगह पर अजय राय के विरोध प्रदर्शन एवं पुतले फुके गए । अभी यह मामला पूरी तरह ठंडा नहीं हुआ कि तभी अमेठी स्थित केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी के कैंप कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव व गौरीगंज ब्लॉक कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष दीपक सिंह द्वारा 3 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा का आमंत्रण पत्र लेकर पहुंचना एक बार फिर से सियासत में सरगर्मी पैदा कर रहा है। 28 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा का आमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे कांग्रेसी नेता दीपक सिंह ने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा को पत्र देते हुए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया। जिसके बाद से अमेठी में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह की कंपकपाती ठंड में भी लोग गर्मी का एहसास करने लगे हैं। इस पत्र ने कहीं ना कहीं अमेठी का तापमान बढ़ा दिया है। कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब भारत जोड़ो यात्रा पर आमंत्रण की राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेसी नेता दीपक सिंह ने बताया कि मुझे ऊपर से यह निर्देशित किया गया कि भारत जोड़ो यात्रा का आप सभी को जाकर आमंत्रित करिए और निमंत्रण पत्र भेजिए। जिसके बाद मैंने सोचा कि सर्वप्रथम अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को आमंत्रण पत्र देना चाहिए । इसके लिए मैं उनके कैंप कार्यालय पहुंचकर नरेश शर्मा जी को पत्र देते हुए आमंत्रित किया और उन्होंने मेरा आमंत्रण पत्र स्वीकार किया है और कहा है कि मैं इसे सांसद महोदया तक पहुंचा दूंगा। ऐसे भी मुझे लगता है की सांसद महोदय को भारत जोड़ो यात्रा में आना चाहिए। वहीं पर इस मामले में जब भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका काम आमंत्रित करना है। लेकिन इस यात्रा में अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री अथवा बीजेपी के कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के शामिल होने का सवाल ही नहीं होता है। क्योंकि बीजेपी हमेशा से अखंड भारत की परिकल्पना पर काम करती है। कभी भारत टूटा ही नहीं है तो उसे जोड़ने की बात कहां से आ गई? जो टूटता है उसी को जोड़ा जाता है। राहुल गांधी जी के द्वारा मृतप्राय पड़ी कांग्रेस पार्टी में फिर से जान फूंकने के लिए पार्टी को जोड़ने के लिए यात्रा निकाली जा रही है जिसका नाम भारत जोड़ो यात्रा रख दिया गया है।