सिपाही का मार्मिक पत्र, लिखा-‘पत्नी नाराज है, फोन पर बात नहीं कर रही, साहब छुट्टी दे दें’
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक कांस्टेबल की पिछले महीने ही शादी हुई और पत्नी नाराज हो गई. कई बार फोन करने के बाद भी जब पत्नी ने फोन नहीं उठाया तो कांस्टेबल ने सीधा पुलिस कप्तान को पत्र लिख दिया. पूरी बात साफगोई से बताई और एक सप्ताह की छुट्टी के लिए गुहार लगाई. कप्तान ने भी कांस्टेबल की पीड़ा को समझा और तत्काल पांच दिन की छुट्टी मंजूर करते हुए उसे रवाना कर दिया. छुट्टी की यह अर्जी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नेपाल बार्डर से लगते इस जिले में तैनात कांस्टेबल ने अपर पुलिस अधीक्षक को भेजी छुट्टी की अर्जी में किसी तरह की बहानेबाजी करने के बजाय सीधा मुद्दे की बात की है. उसने लिखा है कि एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई है. छुट्टी नहीं मिल पाने की वजह से वह अपनी पत्नी के साथ समय नहीं व्यतीत कर पाया है. इसकी वजह से पत्नी नाराज है. फोन करने पर वह या तो फोन काट दे रही है या फिर मां को पकड़ा दे रही है. इसी के साथ उसने लिखा है कि घर से आते समय उसने पत्नी से वादा किया था कि भतीजे के जन्मदिन पर वह जरूर आएगा. लेकिन फिर छुट्टी का संकट दिख रहा है. इसी के साथ कांस्टेबल ने कप्तान से सात दिन का कैजुअल लीव अप्रूव करने की गुहार की है.
कप्तान तत्काल दी पांच दिन की छुट्टी
कप्तान ने अर्जी पर नजर पड़ते ही बीबी की नाराजगी का दर्द समझा और तत्काल पांच दिन की छुट्टी मंजूर कर दी. आम तौर पर किसी भी जिले में कप्तान के बाद छुट्टी की अर्जी आने पर संबंधित से छुट्टी की वजह पूछी जाती है, लेकिन इस मामले में कप्तान ने इसकी भी जरूरत नहीं समझी और सीधा अप्रूव लिखते हुए कांस्टेबल को रवाना करने का आदेश दे दिया.
पीआरवी पर तैनात है कांस्टेबल
नौतनवा थाना पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल की तैनाती फिलहाल नौतनवा थाना क्षेत्र की पीआरवी पर है. मऊ जिले का रहने वाला यह कांस्टेबल नया रंगरूट है और 2016 में ही भर्ती हुआ था. उधर, महाराजगंज के एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैना त पुलिस कर्मियों को आवश्यकता के मुताबिक छुट्टियां दी जा रही हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि किसी के अवकाश की वजह से क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित ना हो.