उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़
आग ताप रहे परिवार पर दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, चार घायल
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सरखेलपुर गांव में आग ताप रहे परिवार पर दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात सरखेलपुर गांव में मंजू (35) अपनी बेटी जान्हवी (7)जेठ के बेटे अभिनव (3), बेटी आराध्या (5) व साराध्या (4) के साथ आग ताप रही थी, तभी अचानक कच्ची दीवार गिरने से सभी मलबे के नीचे दब गए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण मलबे से सभी घायलों को निकाल कर उपचार हेतु मेडिकल कालेज लेगए, जहां चिकित्सकों ने अभिनव को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।