उचित शिक्षा से जागृत होती है राष्ट्र प्रेम की भावना: अवधेश प्रसाद
अयोध्या। उचित शिक्षा से आत्मविश्वास और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है जिसके लिए संसाधन नहीं बल्कि दृढ़ इक्षाशक्ति मायने रखती है। उक्त उद्गार गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में 10वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद ने व्यक्त किए।
विशिष्ट अतिथि ओसवाल शुगर मिल बरेली के जीएम बीएन मिश्रा ने विद्यालय द्वारा अब तक तय की गई यात्रा, संघर्षों और स्थापित कीर्तिमानों को याद करते हुए विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों की खूब प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि विदुषी कवियित्री आद्विका भारद्वाज की रचना ‘ठंड से वह मर गया’ सुनकर पूरा प्रांगण भावुक हो गया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए तो प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने क्षेत्र के गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोगी कई सारी घोषणाएं की। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्यों और नाटकों के माध्यम से जीवंत अभिनय कर उपस्थित अभिभावकों और क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल के दिशा निर्देशन और विद्यालय के बच्चों के संचालन में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्या शिखा दूबे और प्रभा शंकर शुक्ल ने सभी का आभार प्रकट किया। गायत्री देवी, शशांक शुक्ल, घनश्याम त्रिपाठी, निरूपा शुक्ला, बख्तियार खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।