गोरखपुर
साहब दहेज के लिए मेंरी बेटी को मार दिया, मुकदमा दर्ज,आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर । गगहा थाना एरिया के पकड़ी गांव में एक महिला को दहेज नहीं मिलने के कारण उसके पति, ससुर,सास ने मारकर फन्दे पर लटका दिया यह आरोप लगाते हुए महिला के पिता हरि साहनी ने पुलिस से शिकायत की। गगहा पुलिस ने पति,सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
बासगांव थाना एरिया के गोडसरी निवासी हरि साहनी ने प्रार्थनापत्र में बताया कि मेरी बेटी की शादी दो दिसम्बर 2019को गगहा थाना एरिया के पकड़ी निवासी कौशल साहनी पुत्र गयानाथ साहनी से हुई, बीस फरवरी 2023 को शाम लगभग चार बजकर तीस मिनट पर मेरी बेटी की सास ने मेरे मोबाइल फोन पर लड़की की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई है । सूचना पाकर अपने बेटे के साथ बेटी के ससुराल पहुंचा। बेटी का शव देखा, मेरी बेटी का रस्सी से गला कसकर हत्या कर दिया । बेटी के ससुराल वाले बेटी से पांच लाख रुपए,अपाची गाड़ी, सोने की अंगूठी, चैन की मांग कर रहे थे मेरे द्वारा उनकी मांग पूरा नहीं कर पाना सम्भव था। मेरी बेटी का पति कौशल साहनी, ससुर गयानाथ साहनी,सास विमला देवी ने मिलकर दहेज के लिए उसे मार दिया.गगहा पुलिस ने पति,सास ससुर के खिलाफ धारा 498-A,304-B,3,4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।