IND vs AUS : पैट कमिंस चौथे टेस्ट से बाहर, स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
सिडनी/इंदौर। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के भारत न लौट पाने के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में उपकप्तान स्टीव स्मिथ ही टीम की कमान संभालेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। गौरतलब है कि कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद सिडनी लौट गये थे जहां उनकी मां स्तन कैंसर से जूझ रही हैं। कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई।
सीए ने बताया कि कमिंस चौथे टेस्ट के लिए भी भारत नहीं लौट सकेंगे और ऑस्ट्रेलिया नौ मार्च से अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट में स्मिथ की कप्तानी में ही खेलेगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में कमिंस के खेलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि कमिंस की गैरमौजूदगी में एकदिवसीय टीम का नेतृत्व कौन करेगा।
पिछले वर्ष इंग्लैंड के विरुद्ध हुई एकदिवसीय सीरीज के एक मैच में जॉश हेज़लवुड ने कप्तान की भूमिका निभाई थी, हालांकि वह खुद चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। स्मिथ और एलेक्स कैरी भी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं। भारत फिलहाल चार मैचों की टेस्ट शृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत अहमदाबाद टेस्ट जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहुंच सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है।वेबसाइट ने यह भी बताया कि 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिए चोटिल झाय रिचर्डसन की जगह नाथन एलिस टीम में होंगे।