विराट कोहली ने टेस्ट में खत्म किया शतक का सूखा, अहमदाबाद में जड़ा शानदार शतक
अहमदाबाद। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद पहले टेस्ट शतक की ओर कदम बढ़ाए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक चार विकेट पर 362 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है। टेस्ट करियर में यह विराट कोहली का 28वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने करीब 3 साल का लंबा इंतजार खत्म किया है, कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में निकला था। ऐसे में 3 साल बाद अहमदाबाद टेस्ट में कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक जमाया है।
पिच पर रन बनाना हालांकि आसान नहीं है। सुबह के सत्र में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा (28) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाने के बावजूद सिर्फ 73 रन ही जोड़ सकी। लंच के समय कोहली 88 रन बनाकर खेल रहे थे। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 25 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन के स्कोर से 118 रन पीछे है। कमर की चोट के उभरने के कारण श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी के लिए उतरने की संभावना कम है।
जडेजा को सुबह के सत्र में भी रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और वह अंतत: टॉड मर्फी (64 रन पर दो विकेट) की गेंद पर मिड ऑन पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे। कोहली ने अब तक 220 रन की अपनी पारी में पांच चौके जड़े हैं। उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया नहीं अपनाया जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज धीमी पिच पर नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करने में सफल रहे। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने सुबह के सत्र में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। अब तक श्रृंखला में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे भरत सपाट पिच पर अधिक आत्मविश्वास के साथ खेले और उनका डिफेंस भी अधिक मजबूत रहा। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ पैर आगे निकालकर अच्छा रक्षात्मक खेल दिखाया।
श्रेयस अय्यर की कमर में फिर दर्द, स्कैन के लिए ले जाया गया
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को कमर में दर्द की शिकायत के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया। सुबह के सत्र में रविंद्र जडेजा (28) के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के बल्लेबाजी के लिए उतरने पर अय्यर की चोट का पता चला। कमर में तकलीफ के कारण अय्यर नागपुर में श्रृंखला के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में दूसरे मैच के लिए टीम में वापसी की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने चिकित्सा अपडेट में कहा, ‘‘तीसरे दिन के खेल के बाद श्रेयस अय्यर ने कमर में दर्द की शिकायत की थी। उसे स्कैन के लिए ले जाया गया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है।’’